SI भर्ती पेपर लीक के मुख्य आरोपी “यूनिक भाम्बु के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर , जिले में ऐसी पहली कारवाई की गई
हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपती चिन्हित कर तोड़ी जा रही हैं ।
पेपर माफिया के खिलाफ सरकार की सख्ती के साथ ही चुरू पुलिस प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन ने भी सोमवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी कारवाई की । SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक करवाने मे माफिया व एक लाख के इनामी आरोपी यूनिक भाम्बु उनके भाई विवेक भाम्बु के पुनिया कॉलोनी मे स्थित अवैध संपती निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया । पेपर माफियाओ की अवैध संपती के खिलाफ चुरू में ये पहली कारवाई की गई । पुलिस व नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में पुनिया कॉलोनी में नगर परिषद से बिना अनुमति के किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया ।
Royal Enfield Guerrilla-450 launch, बुकिंग आज से सुरू हुई |
पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी यूनिक भाम्बु अभी फरार चल रहा हैं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं उसके भी विवेक भाम्बु को SI की ट्रेनिंग के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था । SP जय यादव ने बताया कि जिले में पेपर माफिया सहित अन्य हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपती चिन्हित कर तोड़ी जा रही हैं । राज्यसरकार की तरफ से पेपर माफिया के खिलाफ की जा रही कारवाई के क्रम में सोमवार को यूनिक भाम्बु उर्फ पंकज चौधरी S/O जगदीश चंद्र भाम्बु व उसके भाई विवेक भाम्बु के अवैध संपती निर्माण को तुड़वाया जा रहा हैं नगरपरिषद के अधिकारियों ने पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी व सहयोग से आरोपी भाम्बु के करीब 10 लाख की अवैध संपती निर्माण को तुड़वा दिया गया ।
राजकुमार राव ने सक्षम दुनिया को एक प्रेरणादायक सीख दी फ़िल्म “श्रीकांत”द्वारा
इसमे एक कमरा , दो छपरे , लेट – बाथ व एक साइड की दीवार को गिराया गया । ASP दादरवाल ने बताया कि पेपर माफिया के खिलाफ चुरू में सोमवार को पहली बड़ी कारवाई की गई । बदमाशों की अवैध भूमि चिन्हित करके कि जा रही कारवाई के हिसाब से ये जिले की दूसरी कारवाई हैं । इससे पहले राजगढ़ के रामपुरा में एक हिस्ट्रीशिटर के अवैध निर्माण को धवस्थ किया गया था । नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा ने उक्त कारवाई को लेकर SP को पत्र लिखकर पुलिश का जाब्ता मांग हैं