एक अपडेट ।। और दुनिया हुई ” हैंग “वो सब जो आपके लिए जानना हैं जरूरी  

1

 माइक्रोसॉफ्ट विन्डोस क्रेश , दुनियाभर मे फ्लाईट , ट्रेने हुई रद्द ,बैंक भी ठप्प

               दुनिया- कोविड  के बाद पहली बार एस, चेकइन पर अटके लोग

  • अमेरिका में 3 बड़ी एयरलाइन अमेरिकन , यूनाइटेड और डेल्टा की सभी फ्लाइट रद्द । यात्री चेकइन पर लटके रहे एयरपोर्ट पर सोते दिखाई दिए । ब्रिटेन में हीथ्रो ,गेडविकऔर एडिबर्ग एयरपोर्ट बंद करने पड़े । कोविड के बाद ऐसा  पहली बार हुआ हैं ।
  • न्यूयॉर्क से लंदन तक अस्पताल मे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहे सर्जरी रुकी ।
  • स्काई न्यूज ऑफ एयर हो गया ।
  • लंदन स्टॉक एक्सचेंज मे काम प्रभावित ।

             देश में 200 फ्लाइट कैन्सल , बैंक-पेमेंट बेअसर

  • एनसीपीआई ने कहा-डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर असर नहीं RBI,SBI,HDFC,AXIS और ICICI बैंक पर भी असर नहीं 10 अन्य बैंको और एनबीफसी पर मामूली असर ।
  • देश में 200 फ्लाइट कैंसिल । अकेले इंडिया मे 192 फ्लाइट कैंसिल हुई । मुंबई , दिल्ली , चेन्नई , बैंगलुरु समेत कई एयरपोर्ट पर भी भीड़ रही । इंडिगो , स्पाइसजेट ने कहा बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए ।
  • केन्द्रीय आईटी मंत्री आशिवनी वैष्णव ने कहा कि कंपनी के संपर्क मे हैं । एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं हैं । अपडेट जारी कीये गए हैं ।
  • अन्य सर्विस पर असर नहीं।

    विकल्प इस्तेमाल न करने के कारण बढ़ा संकट , “प्लान बी”जरूरी

  • माइक्रोसॉफ्ट  के पास समस्या से निजात पाने का कोई “प्लान-बी” नहीं था । वह इंतजार करती रही कि खुद साइबर सिक्योरिटी फर्म इसे दूर करेगी । यह बहुत खतरनाक स्थति हैं आर्थिक तंत्र के अहम घटकों की मोकरोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर अत्यधिक निर्भरता हैं । एस नहीं है की इसके विकल्प नहीं है कई
  • कंपनीयां ‘लाईनेक्स’और मेक का इस्तमल करती हैं । लेकिन एयरलाइन  और दूसरे उधोग यह मानकर चल रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट मे कोई गड़बड़ी नहीं आ सकती । अब समय आ गया हैं कि देश मे वैकल्पिक ऑपरेटिंग सिस्टम के विकास  को गंभीरता से लिया जाए । सॉफ्टवेयर डवलपमेंट और यूपीआई  जैसे वितीय टेक्नोलॉजी सिस्टम को खड़ा करना हमारी क्षमताए बताता हैं । दुनिया मे 95% कंप्युटर माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं । यह मोनोपॉली खतरनाक हैं इसका विकल्प ढूंढने की जरूरत हैं ।
  •  वो सब जो आपके लिए जानना हैं जरूरी

कंप्युटर को रिमोट से सुधारना चुनौती ,मैनुअली करने मे लगेगा वक्त
  • कंप्युटर मे क्या समस्या आई ?
  • दुनियाभर मे विन्डोस- 10 यूजर्स के कंप्युटर बंद हो रहे हैं या रिस्टार्ट हो रहे हैं एस तब होता हैं जब सिस्टम क्रेश हो जाता हैं कंप्युटर अपने आप रिस्टार्ट होने लग जाता हैं और डेटा लॉस की आशंका बढ़ जाती हैं ।
  • गड़बड़ी कब शुरू हुई , जाने वजह ?
  • विन्डोज बेस्ट कंप्युटर को साईबर अटेक ,वायरस से बचाने के लिए क्राउडस्टराइक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता हैं । गुरुवार रात उसने अपडेट जारी किया । जिन कंप्युटर में यह अपडेट गया , वे क्रेश होते चले गए ।
  • कंपनी ने क्या किया ?
  • क्राउडस्ट्राइक ने अपडेट को वेबसाइट से हटा लिया हैं लेकिन अभी साफ नहीं हो पाया हैं कि  जिन कॉमपुटर्स पर यह इंस्टाल हो चुका था , उन्हे केसे रिस्टोरे किया जाएगा ।
  • सबसे बड़ी चुनौती ?
  • रिमोट एक्सेस से सुधारना बड़ी चुनौती ,इसे मैनुअली करने मे समय लगता हैं तब तक परेशानी जारी रहेगी।

About The Author

1 thought on “एक अपडेट ।। और दुनिया हुई ” हैंग “वो सब जो आपके लिए जानना हैं जरूरी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *