शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा की रिलीज डेट मे हुआ बदलाव , अब आएगी यह फिल्म अगली साल

0

            लीड रोल मे नजर आएंगी पूजा हेगड़े

  • फिल्म “देवा” को लेकर शाहिद कपूर इन दिनों बेहद चर्चा मे है । इस फिल्म मे शाहिद कपूर के साथ लीड रोल मे पपोज हेगड़े भी नजर आएंगी । फिल्म की री -शेडुयल किया गया हैं पहले यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं । इस बात की जानकारी शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी हैं ।
  •  

       वॉयलेंट वैलेंटाइन डे ” देवा ” के लिए तैयार हो जाइए

  • शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे एक कैप्शन के डोर लिखा कि वॉयलेंट वैलेंटाइन डे “देवा”के लिए तैयार हो जाइए । इस फिल्म मे जहां शाहिद एक स्मार्ट लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका मे हैं वही पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका मे दिखाई देंगी । “देवा” एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी हैं जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा हैं जैसे -जैसे वह मामले की गहराई मे जाता हैं । उसे धोके और विश्वासघात के जाल का पता चलता हैं ।

  • इस दौरान वो एक रोमांचक और खतरनाक रास्ते पर चल पड़ता हैं । इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं वही सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं । बता दे कि शाहिद को पिछली बार फिल्म “तेरी बातों मे ऐसा उलझा  जिया” मे देखा गया था । यह एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी । फिल्म मे शाहिद के साथ कृति ससेनन नजर आई थी

 

         “देवा”फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली हैं ।

  • देव फिल्म मे शाहिद कपूर का दम दार पुलिस वाले के रोल मे नजर आने वाले । फेन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *