रिलीज हुआ “स्त्री 2” का ट्रेलर : राजकुमार राव ,श्रद्धा कपूर एवं गैंग को एक नई दुश्मनी का करना पड़ता है सामना

0

       अमर कोसिक द्वारा  निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा नव निर्मित फिल्म “स्त्री 2” 15 अगस्त 2024 को स्क्रीन   पर आने वाली हैं । 

  •     अमर कोसिक की हिट कॉमेडी फिल्म “स्त्री ” के लगभग 6 साल बाद इसका सिक्कवल रिलीज हो गया । फिल्म “स्त्री 2 ” मे राजकुमार राव , पंकज त्रिपाठी ,अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ श्रद्धा कपूर की वापसी भी नजर आई तमन्ना भाटिया भी एक गाने मे पागलपन  का तड़का लगाती हुई दिखी ।

 

  • डीके और राज द्वारा लिखित फर्स्ट फिल्म मध्यप्रदेश के चँदेरी गाँव मे सेट की गई थी । जिसके पुरुष निवासियों को आलोकिक आधार पे एक दुष्ट महिला आत्मा द्वारा पीछा किया जाता है और आतंकित किया जाता है । राजकुमार राव ने विकी नामक एक डरपोक महिला जो दर्जी की भूमिका निभा रही वही  एक रहस्यमय ग्राहक ,जिसका किरदार श्रद्धा ने निभाया के प्यार मे पड़ जाता है । खुराना और बनर्जी विकी के सबसे अच्छे और प्यारे दोस्त थे , फिल्म एक किलफहैंग के साथ पूरी हुई थी क्योंकि कि श्रद्धा का किरदार ,जिसका नाम नहीं बताया गया है बुरी शक्ति से जुड़ी पोनीटेल के साथ दिखाया गया है ।
  • Royal Enfield Guerrilla-450 launch, बुकिंग आज से सुरू हुई |

            फिल्म “स्त्री 2 ” मे चँदेरी के लोगों को एक नए दुश्मन का सामना करना पड़ता है

  • एक सिरहीन राक्षस जिसका नाम सरकटा है ,जेस कि  पंकज त्रिपाठी के सांसारिक – ज्ञानी पराक्रमी रुद्र भाई ने समझाया है ,सरकटा  स्त्री कट्टर दुश्मन है जो अब चँदेरी के पुरुषों के दिमाग को धोने के लिए फिर से उभरा  है ,बिल्कुल एक आधुनिक ‘प्रभावशाली’ की तरह  । इसलिए विकी पर- जो अपनी पोनीटेल -धारी खोई हुई प्रेमिका से फिर से मिल सका है -और गिरोह को इस अवसर पर अपने शहर को सरकटा से बचाना हैं ।

           ” स्त्री” फिल्म मैडाक फिल्म्स की हॉरर 

  • कॉमेडी की दुनिया का  मेडाक फिल्म्स की ‘स्त्री’फिल्म भी बनी हिस्सा । इस दुनिया की अन्य फिल्मों मे रुही ,भेड़िया और हाल ही मे आई ब्लॉकबस्टर मुंजया शामिल हैं|
  • स्त्री 2 मूवी टीज़र  यह से देखे

 

  •          मेडाक फिल्म्स के दिनेश विजअन ने एक बयान मे कहा ,”पहली स्त्री मेडाक की फिल्मोग्राफी मे एक परिभाषित  फिल्म थी ,जबकि “स्त्री 2” पूरे ब्रह्मांड को एक सूत्र मे पिरोएगी  । यह स्त्री 1 द्वारा उठाए गए सभी सवालों के जवाब देती है और कनेक्शन भी दिखाती है । यह हमारे लिए एक एतिहासिक फिल्म है , खासकर वीएफ़एक्स  और दुनिया के निर्माण के मामले मे यह अनूठी है । और एक अलग तरह का अपग्रेड है ,यह मजेदार है बड़ी है एक तमाशा है और इसमे हमारे सभी किरदार और कुछ नए विशेष कोण हैं  । यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे हम ल रहे है और हमारी सबसे बड़ी फिल्म हैं ।

पुष्पा -2 की शूटिंग फिर से रुकी ? अल्लु अर्जुन ने अपनी दाड़ी क्यों कटवाई ?

 

फिल्म “स्त्री 2 ” का विमोचन मेडाक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है । यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली हैं  । 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *