“लाहौर 1947” फिल्म में दिखाया जाएगा भारत – पाकिस्तान ट्रेन का असहनीय दृश्य
सारांश :-
- सनी देओल की फिल्म “लाहौर 1947” में एक ट्रेन का दर्दनाक दृश्य शामिल हैं ।
- इस फिल्म सनी देओल और प्रीति जिंटा एक बार फिर साथ काम करेंगे ।
- सनी देओल का बेटा करण देओल भी इस फिल्म में खास किरदार में नजर आएंगे ।
चर्चा में हैं काफी वक्त से ” लाहौर 1947 “
सनी देओल और आमिर खान की मूवी “लाहौर 1947 “काफी समय से चर्चा में हैं , इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही हैं , लाहौर 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी के द्वारा किया जा रहा हैं । जबकि इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन के तहत हो रहा हैं । यह पहला काम हैं जो सनी देओल , राजकुमार संतोषी और आमिर खान दोनों के साथ काम कर रहे हैं ।
Royal Enfield Guerrilla-450 launch, बुकिंग आज से सुरू हुई |
भारत – पाकिस्तान ट्रेन का दर्दनाक सीन
सनी देओल की आगामी फिल्म “लाहौर 1947” में भारत – पाकिस्तान विभाजन के दौरान एक ट्रेन में घटित हुई दर्दनाक घटना को दिखाया जाएगा । राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म में सनी देओल के साथ काम करने वाले अभिनेता आमिर खान , प्रीति जिंटा , और करण देओल भी हैं
सनी देओल की फिल्म “लाहौर 1947” का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा हैं और इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी द्वारा किया जा रहा हैं ।
इस फिल्म में ट्रेन के दृश्य में भारत और पाकिस्तान के बीच किरदारों की ट्रेन यात्रा को दिखाया गया हैं “लाहौर 1947″ का यह दृश्य एक शानदार सीन हैं जिसे अनेकों बार कई हफ्तों तक फिल्माया जाने वाला हैं ।
इसकी सूचना के बारे में फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया और कहा ,”लाहौर 1947” की शूटिंग विभाजन समय के सबसे महत्वाकांक्षी ट्रेन के सीन के साथ खत्म होगी , जिसे पहले कभी नहीं देखा गया एसा एक व्यापक दृश्य दिखाया जाएगा । फिल्म का क्लाईमेक्स एक शानदार दृश्य होने का दावा करता हैं , जिसे विभाजन के समय में अराजक और भावनात्मक सार को पकड़ने के लिए सावधानी पूर्वक तैयार किया हैं । इस दृश्य को अनेकों बार कई हफ्तों तक बड़ी कास्ट और क्रू के साथ दिखाया जाएगा , इसका उदेश्य दर्शकों को एक नया अनुभव प्रदान कराने का हैं ।
पुष्पा-2 की शूटिंग फिर से रुकी ? अल्लु अर्जुन ने अपनी दाड़ी क्यों कटवाई ?
इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा भी एक साथ नजर आने वाले हैं , जिन्होंने ‘हीरोज ,फर्ज’और अन्य कई फिल्मों में एक साथ काम किया हैं । सनी के अलावा “लाहौर 1947″में उनके बड़े बेटे करण देओल भी नजर आएंगे ।
करण इस मूवी में जावेद नामक भूमिका निभाने वाले हैं । अभिनेता आमिर खान जो इस फिल्म के निर्माता हैं उन्होंने यह पुष्टि की है और कहा है कि “मैं बहुत खुश हूँ कि करण देओल नें जावेद के बेहद महत्वपूर्ण किरदार के लिए खुद को इतनी याची तरह से परखा हैं । उनकी स्वाभाविक मासूमियत और उनकी ईमानदारी ने बहुत कुछ दिया हैं । करण ने इस फिल्म मे वास्तव मे बहुत कड़ी मेहनत की हैं आदिशक्ति ग्रुप के साथ वर्कशॉप की और निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ रिहर्सल भी की एवं अपना सर्वश्रेष्ठ दिया । जावेद एक बेहतरीन किरदार है जिसे एक चुनौतीपूर्ण भी ख सकते है और यह यकीन के साथ कहा जा सकता है कि करण इसे बखूबी अदा कर पाएंगे ।
आमिर खान और राजकुमार संतोषी “अंदाज अपना – अपना ” के बाद फिर से “लाहौर 1947” मे एक साथ काम करेंगे । दूसरी ओर सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने भी पहले “घायल , दामिनी और घातक” जैसी हिट फिल्मों मे एक साथ काम किया हैं ।
एक अपडेट ।। और दुनिया हुई ” हैंग “वो सब जो आपके लिए जानना हैं जरूरी
लाहौर 1947 में सनी देओल करेंगे बेहतरीन ऐक्टिंग जिसे देख “गदर और गदर 2” ट्रेन के सीन को भूल जाएंगे दर्शक
“लाहौर 1947 ” फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया , जिसे जानकर सनी देओल और आमिर खान के फैंस काफी उत्सुक हो रहे हैं । फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं । फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी 2025 बताई जा रही हैं ।
राजकुमार राव ने सक्षम दुनिया को एक प्रेरणादायक सीख दी फ़िल्म “श्रीकांत”द्वारा