आज होगा आम बजट पास ,इसबार के बजट में ये 12 बड़ी उम्मीदें |

0

केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट मंगलवार को पेश करने जा रही हैं आम चुनाव मे लगे लगे झटके के बाद  सरकार इस बार खोल सकती हैं “राहतो का पिटारा” ।

  1. रुपए 10 लाख तक आय टेक्सफ्री हों

अभी नए बजट मे रुपए 7 लाख , पुराने में लाख तक छूट । इसे 10 लाख करे ।

        2. 80 सी में छूट का दायरा बढ़ें

अभी आयकर में 1.5  लाख तक की छूट ,इसे 2.5 lakh किया जाए ।

     3. FD पर ब्याज छूट ढाई गुण हो

अभी 10 हजार तक ब्याज करमुक्त हैं इसे 25 हजार तक बढ़ाया जाए ।

      4.  स्टैंडर्ड डीडक्शन दोगुना हो जाए

नई- पुरानी दोनों हीं टेक्स प्रणाली में अभी 50 हजार हैं , इसे 1 लाख करें ।

      5. होम लोन के ब्याज पर छूट बढ़ाएं

अभी 1.5 लाख तक करमुक्त हैं इसे 2.5 लाख किया जाए ।

     6. HRA में रियायत बढ़ाई जाए

टियर -2 में मूल वेतन के 40% तक छूट हैं इसे 50% तक किया जाए ।

    7.अफोर्डेबल हाउसिंग की सीमा बढ़ें

बड़े शहरों में अभी 45 लाख तक के घर इस दायरे में हैं , ये 65 लाख हो ।

     8. PF कटने की वेतन सीमा बढ़े

15 हजार /माह से ऊपर वेतन पर ही पीएफ कटता हैं इसे 25 हजार करे ।

    9. पेट्रोल – डीजल GST में लाए

अभी 100% टैक्स हैं , फिर 28% में आ जाएगा , दाम 22% कम होगा ।

   10. EV पर सब्सिडी जारी रखी जाए

अभी कार पर 3 लाख , दो पहिया पर 15 हजार की छूट हैं इसे जारी रखा जाए ।

    11.  किसान सम्मान निधि योजना दोगुनी हों

अभी 6 हजार रुपया वर्ष हैं इसे 12 हजार किया जाए ।

    12. मनरेगा में दोगुने दिन काम मिले

अभी साल में 100 दिन काम की गारंटी मिलती हैं , इसे 200 दिन किया जाए

आर्थिक सर्वे :- एस वर्ष जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 % से 7 % तक रहने का अनुमान

साल की 80 लाख वैकेंसी पैदा होंगी तभी जीडीपी ग्रोथ रेट 7 % पहुचेगी

देश की आर्थिक सेहत की रिपोर्ट सामने आचूकी हैं चाहूल वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी की ग्रोथ रेट 6.5 % से 7 % तक रहने का अनुमान हैं पिछले वित्त वर्ष में यह 8.2% थी । आरबीआई ने 2024 -25 मके लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 % रहने की उम्मीद जताई हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे 2024 पेश करने के दौरान ये आकड़े रखे है रिपोर्ट के दौरान  , चालू वित्त वर्ष मे महंगाई की दर 4.5 % रहने की बात कही गई हैं । 2025-26 में इसके 4.1 % रहने का अनुमान हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *