श्रद्धा के किरदार का भी दिखेगा पास्ट ,बड़ा ही स्पेशल बना “सरकाटा” , 18 वीं सदी तक जाएगी फिल्म “स्त्री-2” की कहानी

0

फिल्म “स्त्री-2” का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैं, फिल्म “स्त्री” के इस भाग 2 में चँदेरी वासियों को स्त्री से नहीं ,बल्कि “सरकटा” नामक भूत खतरा हैं । खासकर चँदेरी की महिलाओं को । इतना ही नहीं , फिल्म में जो श्रद्धा कपूर का रहस्यमयी किरदार हैं ,उसकी बैक स्टोरी भी देखने को मिलेगी । साथ ही राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी की  भी लव स्टोरी देखने को मिलेगी । फिल्म के कॉस्टयूम डिजायनर शीतल शर्मा ने इससे जुड़ी अहम डिटेल्स शेयर की   । उन्होंने बताया है कि “स्त्री-2” की दुनिया पार्ट 1 जैसी ही रखनी चाहिए थी । मेकर्स का यही मकसद था कि ये ऐक्सटेंशन लगना चाहिए । “स्त्री” का जेसे टाइम आगे बढ़ा ही नहीं हैं । तो हमने उसमे वही रखा हैं । बेशक एक “सरकटा” नया किरदार आया हैं और इस बार “स्त्री”आएगी लेकिन चँदेरी वासियों को बचाने के लिए ।

साढ़े सात फुट की होगी “सरकटा” की हाइट ,भेड़िया से भी 10 गुना ज्यादा हैं विएफएक्स

जैसे स्त्री की लाल साड़ी और ज्वेलरी बनाई गई , वैसे ही सरकटा को भी डिजाइन किया गया हैं । मेकर्स ने उसकी हाइट साढ़े सात फुट की रखी हैं । ट्रेलर में एक जगह राजकुमार राव का किरदार एक डायलॉग भी बोलते हुए नजर आता हैं कि अमिताभ बच्चन के ऊपर आमिर खान को बिठाए तो भी “सरकटा” के कमर तक ही पहुचेंगे । हालांकि ये तो एक फिल्मी डायलॉग हैं “सरकटा” पूरा ही ग्राफिक्स से बना हुआ हैं इसके लिए एक व्यक्ति को तैयार किया गया हैं , जो बिल्कुल साधारण सा हैं । वह एक्सन या स्टंट टीम मे से हैं उसे एक खास सूट मे पूरी तरह से ग्राफिकली सरकटा को तयार किया  गया हैं । एक्सन वाले व्यक्ति को भी बस इसीलिए लिया गया हैं ताकि सरकटा की एक खास बॉडी लेंग्वेज तैयार की जा सके । यह मैडॉक प्रॉडकशन्स की ही फिल्म है , जिन्होंने “भेड़िया” फिल्म बनाई थी “स्त्री-2″फिल्म का ग्राफिक्स ‘भेड़िया’ से भी 10 गुना ज्यादा हैं यह फिल्म भूत आला दर्जे की हैं । हर पार्ट के साथ इसके विएफएक्स मे बढ़ोतरी होंगी ।

पंकज त्रिपाठी के किरदार की भी एक लव स्टोरी होगी लेकिन उसे ऑपनली नहीं दिखाया जाएगा

फिल्म मे इस बार रुद्र के तौर पर पंकज त्रिपाठी के किरदार की भी एक लव स्टोरी हैं ,लेकिन उसे पक्का – पक्का नहीं दिखाया गया  पर कुछ केमेस्ट्री हैं जो पंकज के किरदार और उनकी प्रेमिका की हैं । साथ ही “भेड़िया” का विएफएक्स जिस टीम ने किया था वही टीम इसमे भी काम कर रही हैं ,बाकी सारे एक्टरस भी वो ही हैं  बस छोटे- मोटे कुछ एक्टर्स नए लिए गए हैं । इसमे ये दिखाया गया हैं कि जो थोड़ी खास तरह की लड़की होती हैं , उन्हे सरकटा लेके जाता हैं ।

फिल्म के सभी पार्ट्स में होगा एक्टर्स का क्रॉस ओवर

श्रद्धा के किरदार की भी बैकग्राउंड स्टोरी हैं , क्योंकि वह पहलू पार्ट 3 में भी दिखाया जाएगा । पार्ट 3 को लेकर पहले ही दिनेश विजान चर्चा कर चुके हैं मेकर्स “स्त्री” यूनिवर्स बना रहे हैं । उसमें “भेड़िया” और “मुंजया” भी शामिल हैं । “भेड़िया” मे भी राजकुमार और अपारशक्ति का किरदार आखिर में आता हैं एसे ही वरुण धवन को यह पार्ट 2 में दिखाया जाएगा । तो ऑल ओवर हॉरर का एक वर्ल्ड क्रिएशन  चल रहा हैं एक – दूसरे के साथ में । यह सिलसिला “स्त्री-1” से चल रहा हैं जो “स्त्री-3” तक और आगे भी चलता रहेगा । मैडॉक के बैनर से एक और हॉरर फिल्म “वैमपायर्स”ऑफ विजयनजर आणि है उसमे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मँदाना साथ में नजर आएंगे ।

“सरकटा” की भी बैकस्टोरी दिखेगी , उसमे  उसे खास तरह की महिलाओं से हैं नाराजगी

चँदेरी वासियों को इस बार जिससे खतरा हैं उसे गाँव वालों ने सरकटा नाम दिया है लेकिन उसका एक पुराना नाम भी हैं जो फिल्म में भूत बेसिकली इस्तेमाल हुआ हैं । वह फिल्म देखने पर पता चलेगा कि जब उसकी भी बैकस्टोरी बताई जाएगी । उसे खास तरह की महिलाओं से नाराजगी हैं उसकी कहानी के तार  18 वीं सदी तक जाएंगे । इस बार भी फिल्म की शूटिंग चँदेरी मे ही हुई हैं । राजकुमार राव का किरदार इसमे टेलर हैं ,वह इस बार भी अजीब – अजीब कपड़े पहने नजर आएगा ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *