पुष्पा-2 की शूटिंग फिर से रुकी ? अल्लु अर्जुन ने अपनी दाड़ी क्यों कटवाई ?
- पुष्पा-2 इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षत फिल्मों मे से एक है |अल्लु अर्जुन अभिनीत फिल्म सुकुमार के निर्देशित मे है |पुष्पा-2,पुष्पा का दूसरा भाग है जो 2021 मे रिलीज हुई थी |यह घोषणा की गई थी, फिल्म दो साल की लंबी शूटिंग के बाद इस साल अगस्त मे रिलीज होगी । लेकिन शूटिंग मे देरी होने की वजह से दिसम्बर तक टाल दिया गया है ।
- लेकिन पुष्पा -2 फिल्म के सेट पर से बुरी खबरे सामने आ रही है । की अल्लु अर्जुन और निर्देशक के बीच कुछ परेशानी हो गई है और शूटिंग रोक दी गई है|अंदर की रिपोर्ट्स से पता लगा है । अल्लु अर्जुन ने अपने लिए तीन यूनिट्स की मांग की थी ।
- लेकिन निर्देशक ने अल्लु अर्जुन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और इस के बाद अल्लु अर्जुन ने अपनी दाड़ी कटवा ली और अपने परिवार के साथ छूटियों पर चले गए सफर के दौरान अल्लु अर्जुन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जब अल्लु अर्जुन यात्रा से वापिस आए तो निर्देशक अमेरिका चले गए । इस वजह से शूटिंग अधूरी लटकी हुई है लेकिन यह पहली बार नहीं है की फिल्म की शूटिंग रोकी गई है । फिल्म मे अल्लु अर्जुन के दाहिने हाथ केशवन की भूमिका निभाने वाले जगदीश प्रताप के खिलाफ पुलिश मामले के कारण इस साल की शुरुवात मे ही शूटिंग रोक दी गई थी । तेलंगाना पुलिश ने महिला को सरे आम धमकी देने का मामला दर्ज किया है ।
- पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज से पाँच महीने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ प्री -सेल कर ली फिल्म ने पहले ही डिजिटल राइट्स से 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है । उत्तर भारत मे भी राइट्स 200 करोड़ मे बिके । यह फिल्म साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ।
4 thoughts on “पुष्पा-2 की शूटिंग फिर से रुकी ? अल्लु अर्जुन ने अपनी दाड़ी क्यों कटवाई ?”