“औरों में कहां दम था” फिल्म का पहला पोस्टर हुआ जारी , अजय देवगन ने किया खुलासा

0

मुख्य भूमिका ,अजय देवगन और तब्बू

अजय देवगन इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग मे बीजी हैं । इसी बीच अजय देवगन की एक और नई फिल्म “औरों में कहां दम था ” को लेकर नया अपडेट सामने आया हैं । आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया हैं । “औरों मे कहां दम था ” में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आए हैं । नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म के साथ दोनों दसवीं बार एक साथ काम कर रहे हैं ।

22  साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा

“औरों में कहा दम था ” फिल्म 22  साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा हैं । यह 2000 से 2023 के बीच सेट हैं । फिल्म के पहले पोस्टर में उनका लुक नहीं दिखाया  गया । इसमे अजय का बैक ही दिखाई डे रहा हैं , जिससे पता चल प रहा हैं कि अजय ही हैं , लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा हैं उन्हे चश्मा पहने देखा जा सकता हैं ।

इसके साथ ही निर्माताओं नें फिल्म के ट्रेलर की भी जानकारी दी हैं । पोस्टर में बताया गया कि “औरों में कहा दम था ” का टीजर 31 मई  को दोपहर 1 बजे रिलीज हो गया था । अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा , “एक महाकाव्य प्रेम कहानी अपने रास्ते पर हैं , “औरों में कहा दम था ” का टीजर रिलीज हो चुका हैं यह फिल्म अगस्त 2024 में सिनेमा घरों में रिलीज होगी

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित

फिल्म के कलाकारों की बात करे तो अजय देवगन और तब्बू के अलावा “औरों में कहा दम था ” में जिमी शेरगिल , सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे । अजय देवगन और तब्बू बॉलीवूड के दमदार एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं, दोनों ही एक्टर्स को एक साथ कई फिल्मों में देखा गया हैं अजय और तब्बू की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती हैं । वहीं अब उनके फैंस के लिए एक खुश खबरी सामने आई हैं , दोनों एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं

अजय – तब्बू की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ एलान

जी हाँ , अजय देवगन और तब्बू नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म “औरों मे कहा दम था ” में फिर से अपनी कैमेस्ट्री दिखाने वाले हैं फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट भी सामने आ  गई हैं , नीरज पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की डेट का एलान कर दिया हैं , जिसके मुताबिक अजय और तब्बू की ये फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली हैं

अजय देवगन ने किया फिल्म का एलान

अजय देवगन ने इस फिल्म का ऐलान किया था उन्होंने बताया कि मै नीरज पांडे के साथ अपने कॉलेबोरेशन का एलान करता हूँ  । इसके बाद से ही एक्टर के फैन काफी एकसाईट हो गए थे । यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता हैं । एक बार फिर ये जोड़ी नीरज पांडे की फिल्म “औरों मे कहा दम था ” मे नजर आने वाली हैं

             विमोचन पोस्टर

निर्देशक :- नीरज पांडे

द्वारा लिखित :- नीरज पांडे

द्वारा उत्पादित :- शीतल भाटिया

नरेंद्र हिरावत

कुमार मंगत पाठक

संगीता अहीर

अभिनीत :- अजय देवगन

तब्बू

जिमी शेरगिल

शांतनु माहेश्वरी

सई मांजरेकर

छायांकन :-सुधीर पालसाने

द्वारा संपादित :- प्रवीण कथिकुलोथ

संगीत :- M. M. केरावनी

उत्पादन कंपनिया :- फ्राईडे फिल्मवर्क्स

N. H. स्टूडियोज

पैनोरमा स्टूडियोज

द्वारा वितरित :- पैनोरमा स्टूडियो

रिलीज की तारीख :- 2 अगस्त 2024

देश :- भारत

भाषा :- हिन्दी

अजय देवगन और तब्बू की हिट जोड़ी

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आती हैं और देखा  जाए तो इस फिल्म में अधिक रिव्यू इन दोनों की जोड़ी से फिल्म सुपर हिट जाने वाली हैं  । फिल्म सिनेमा घरों मे 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी । तो देखते हैं पूरी फिल्म 2 अगस्त को ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *